Power Cut : बीकानेर में कल इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल
Jan 14, 2026, 21:18 IST
बिजली-कटौती
जीएसएस /फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि जो अत्यावश्यक है, के दौरान गुरूवार 15 जनवरी को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
आर.सी.पी कॉलोनी, बीछवाल गांव, कृषि विश्वविद्यालय, आरटीओ कार्यालय, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, 10वीं बटालियन, पंप हाउस, कृषि मंडी, रोडवेज, सागर होटल, उर्मुल डेयरी, वसंत विहार, लालगढ़ पैलेस, कर्णी सिंह स्टेडियम, समता नगर सेक्टर-सी, समता नगर, करणी नगर सेक्टर ए एव बी, लालगढ पैलेस, करणी नगर सेक्टर डी एंव ई, आर.ए.सी. कॉलोनी, करणी सिंह स्टेडियम का क्षेत्र।
प्रातः 10:00 बजे से 11:30 बजे तक
रामप्रताप भवन, दीपजी की बावड़ी, गली नंबर 2, चौधरी कारखाना, बीज प्लांट, चट्टा फैक्ट्री के पीछे, उस्मान पापड़ और आसपास का क्षेत्र
प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक
चौधरी धर्मकांटा बंगला नगर के पीछे, रसगुल्ला फैक्ट्री के पास चुंगी बंगला नगर, शिव मंदिर के पास बंगला नगर, ईट मंडी जैसलमेर रोड के पास, सामुदायिक भवन एमडीवी कॉलोनी के पास, ए, बी, सेक्टर एमडीवी कॉलोनी, रामदेव पार्क एमडीवी कॉलोनी के पास का क्षेत्र।
प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक
सुदर्शना नगर, सांईबाबा मन्दिर का क्षेत्र।

