Movie prime

PowerCut: बीकानेर में कल इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल 

 
बिजली-कटौती
दीपावली रखरखाव के लिए जीएसएस/ फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि जो अत्यावश्यक है, के दौरान सोमवार 29 सितंबर को प्रातः 07:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
मुक्ता प्रसाद नगर सेक्टर नं. 3,4,5,14,15, भीम नगर, संजय कॉलोनी, दादा पोता पार्क के पास, बीएसएनएल टावर के पास, रामपुरा बस्ती गली नंबर 20, 21, सोनू मोनू स्कूल, जुगल जी की चक्की और आसपास का क्षेत्र।