Movie prime

प्रेमानंदजी अस्वस्थ : बीकानेर में समर्थकों ने हनुमानचालीसा महामृत्युंजय जाप किया

 

RNE BIKANER.

शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्री प्रेमानंद जी महाराज के स्वास्थ्य में सुधार के लिए Karmisar रोड पर स्थित नटराज उद्यान में 1008 हनुमान चालीसा और महामृत्युंजय यज्ञ का आयोजन किया गया । जिसमें महाराज जी के स्वास्थ्य सुधार के लिए सभी भक्तों ने मंगलकामना की साथ ही नटराज उद्यान सेवा संकल्प संस्थान के सभी सदस्य विनीत सारस्वत, मोहित आचार्य, राधा-कृष्ण, दीपेन्द्र राजपूत, रामकुमार, नकुल, मोहित शर्मा,मुकेश सारस्वत,गणेश रंगा,नवनीत आचार्य,सुशील उपाध्याय,कालू बोहरा, अंकित श्रीमाली, तुलसीदास शर्मा आदि ने यज्ञ में आहुति दी और विश्व के लिए मंगलकामना की।

FROM AROUND THE WEB