Congress Bikaner : अध्यक्ष बिशनाराम ने कलेक्टर को पत्र दिया, कहा-बिजली सुचारु नहीं हुई तो उग्र आंदोलन झेलने तैयार रहें
RNE Bikaner.
बीकानेर में कांग्रेस लगातार तीखे तेवर लेती जा रही है। हाल ही किसानों को पूरा नहरी पानी देने की मांग पर जहां पूर्वमंत्री भंवरसिंह भाटी की अगुवाई में बड़ा प्रदर्शन हुआ और पानी मिला वहीं अब बिजली के मुद्दे कांग्रेस में उबाल आया है।
देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने बीकानेर जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
जानिये क्या लिखा है चिट्ठी में:
कलेक्टर को लिखे पत्र में बिशनाराम सियाग ने कहा है, बीकानेर जिले मंे बिजली की समस्याओं को लेकर पहले भी ज्ञापन दिया था लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी हालात पहले जैसे ही बने हुए हैं। किसानों केा छह घंटे बिजली नहीं मिल रही। लगातार ट्रिपिंग से मोटरें, बिजली के उपकरण जल रहे हैं। वोल्टेज की समस्या है। खंबों से बिजी के तार टूटे हुए हैं। जीएसएस खराब पड़े हैं। इतना ही नहीं बिजली विभाग की लापरवाही से कर्मचारियों की लगातार मौत भी हो रही है।
सियाग ने कहा, बार-बार चेतावनी के बाद भी विद्युत निगम व्यवस्थाओं में सुधार नहीं कर रहा है। अब हालात नहीं सुधरे तो जिलेभर में उग्र आंदोलन होगा।