Movie prime

नशे की प्रवृत्ति पर लगाम लगाने के लिए वार्ड 79 में जन जागरण अभियान

 

RNE BIKANER .

 समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने और युवाओं के साथ साथ बच्चों को जागरूक करने की दिशा में डॉक्टर कन्हैया कछावा का "नशा मुक्ति जन जागरण अभियान" का आयोजन वार्ड 79 में किया गया।

Title

कार्यक्रम का आयोजन वार्ड पार्षद रमजान अली कच्छावा तथा समस्त वार्ड वासियों द्वारा किया गया, डॉ कन्हैया ने बड़ी संख्या में लोगों को सामूहिक नशामुक्त की शपथ दिलाई।
स्थानीय पार्षद रमजान अली कच्छावा ने डॉक्टर कन्हैया कछावा के प्रयासों की सराहना की और आगे भी इस मुहिम में सहयोग देने का आश्वासन दिया प्रोग्राम में मुख्य रूप से पार्षद रमजान अली कछावा ,अली राजा मंडल महासचिव ,इस्माइल खिलजी अध्यक्ष डूडी सिपाहियों की मस्जिद के इमाम साहब डॉ सैयद इरफान, इस्लाम कछावा सभी शामिल हुवे 

FROM AROUND THE WEB