हाजी मोहम्मद हारून राठौड़, क़ासम अली और हाजी हसन ख़िलजी निर्वाचित हुए
Nov 11, 2025, 10:42 IST
RNE Bikaner.
क़ौम नागौरी तेलियान वेलफ़ेयर सोसाइटी बीकानेर के चुनाव में नगर निगम के पूर्व उपमहापौर हाजी मोहम्मद हारून राठौड़ अध्यक्ष, क़ासम अली उर्फ शाइर क़ासिम बीकानेरी सचिव चुने गए। इससे पूर्व समाजसेवी हाजी हसन ख़िलजी को निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गया।

