Movie prime

Rain in Bikaner : मानसून की पहली बौछारों का स्वागत करने छतों पर चढ़े लोग, गलियों में भरा पानी!
 

 

RNE Bikaner.

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बीकानेर शहर में मानसून की पहली बौछारें हुई। हालांकि अभी तक इसे भारी तो दूर की बात मध्यम बारिश भी नहीं कह सकते लेकिन बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे बीकानेरवासियों ने इस पहली बौछार का दिल से स्वागत किया। बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़े तक छतों पर चढ़ गया खुले में खड़े होकर पहली बारिश में भीगते नजर आये।
सोमवार को बीकानेर के परकोटे को भिगोने वाली पहली मानसूनी बौछार ने इंतजामों की पोल भी खोली। जाम नालियों की वजह से पानी सड़कों पर जमा होता, बहता दिखा। कई जगह बाइक सवार खुली नालियों-नाले  मेंफंसे गये जिन्हें राहगीरों ने सहयोग देकर निकाला।

rain in bikaner


हालांकि मौसम विभाग की ओर से सोमवार सुबह जारी अनुमान में बीकानेर  में बारिश की संभावना नहीं जताई गई। अलबत्ता संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़  में मध्यम बारिश अगले दो-तीन दिनों  में होने का अनुमान बताया। इसके साथ ही यह जानकारी भी सामने आई कि मानसून की ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर से गुजर रही है। इसके साथ ही  भरतपुर, जयपुर, शेखावाटी इलाके में भारी एवं मध्यम बारिश होने का अनुमान है। राजस्थान  में बीते 24 घंटों  में सर्वाधिक बारिश सिकराय, दौसा में 132 मिमी दर्ज की गई है।

बज्जू-पूगल में जोरदार बारिश :  
बीते 24 घंटों में बीकानेर जिले के बज्जू और पूगल में जोरदार बारिश हुई है। बज्जू में 49 मिमी और पूगल में 37 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इस बारिश के साथ ही बीकानेर जिले में मानसूनी बारिश का आंकड़ा सामान्य तक पहुंच गया। इसके बाजवूद बीकानेर शहर अब तक गर्मी से ही जूझता रहा है। बीकानेर जिले में समान्यतया मानसून के दौर में 06 जुलाई तक 53.89 मिमी बारिश होती है। इस बार इस तारीख तक 61.64 मिमी बारिश हुई है। ऐसे में औसत से लगभग 14.37% ज्यादा है। इसे सामान्य बारिश ही मानते हैं। बीते साल इस अवधि में 48.56 मिमी बारिश हुई थी।

सबसे ज्यादा बारिश पूगल-श्रीडूंगरगढ़ में :
बीकानेर शहर  : 37.4
बज्जू : 54.0
बीकानेर ग्रामीण:: 15.0
छत्तरगढ़ : 71.0
हदा  : 75.0
जसरासर : 20.0
खाजूवाला : 38.0
कोलायत : 25.0
लूणकरणसर : 88.0
नोखा : 71.0
पूगल : 119.0
श्रीडूंगरगढ़ : 102.0
बीकानेर, जैसलमेर, फलौदी में बारिश कम :
मानसूनी बारिश के लिहाज से देखा जाये तो राजस्थान में अब तक मानसून जमकर मेहरबान हुआ हुआ है। प्रदेश के बीकानेर, जैसलमेर और फलौदी को छोड़ सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। प्रदेश के 34 जिलों में अत्यधिक और 04 जिलों में सामान्य से कहीं अधिक बारिश हुई है।