Bikaner Congress : राजेश लिलोठिया ने बताया, कब, कैसे, बनेगा कांग्रेस अध्यक्ष!
RNE Bikaner.
बीकानेर शहर एवं देहात कांग्रेस अध्यक्ष बदलेंगे या यथावत रहेंगे इसका फैसला अगले कुछ ही दिनों में हो जाएगा। हालांकि शहर एवं देहात अध्यक्ष पद के लिए कई दावेदारों के दावे सामने आए जिन पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से आए दिल्ली के पूर्व विधायक राजेश लिलोठिया सहित प्रदेश से बनाए गये ऑब्जर्वर्स ने रायशुमारी की है। लिलोठिया का दावा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं, आम लोगों के साथ व्यापारिक व अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों से भी बीकनेर कांग्रेस के अध्यक्ष व संगठन को लेकर राय जानी है। इससे मिले फीडबैक को हाईकमान के पास भेजा जाएगा और उसी आधार पर अध्यक्ष का नाम घोषित होगा।
विडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें
बीकानेर मंे बुधवार को पत्रकारों से बातची में राजेश लिलोठिया ने कहा, अहमदाबाद में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में फैसला हुआ कि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना है। यह गांव, बूथ के स्तर से लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस स्तर पर बदलाव होगा। इसमें माइनोरिटी, एससी सहित सभी को उनकी संख्या के अनुरूप प्रतिनिधित्व मिलेगा। कोई अच्छे से काम कर रहा है तो उसे जिम्मेदारी देंगे। जो जिम्मेदारी निभाने मंे सफल नहीं हो रहा तो किसी दूसरे को दायित्व देंगे।
इसलिए बदलाव की जरूरत:
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में लोगों का जमीनी दर्द समझा है। इसके बाद फैसला लिया गया है कि पिछले सालों मंे भाजपा के नेतृत्व में देश की बुरी हालत हुई है। आरएसएस और बीजेपी की जो विचारधारा है वह धर्म, जाति के नाम पर देश को बांटना चाहते हैं। संविधान को कमजोर करना चाहते हैं।
इस लड़ाई को लड़ने के लिए कांग्रेस को संगठन और ज्यादा मजबूत करना है। इसी कड़ी में संगठन सृजन अभियान चल रहा है।
साधारण कार्यकर्ता भी कर सकता है आवेदन:
संगठन सृजन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कार्यर्क्ताओं से बातचीत कर रहे हैं। आब्जर्वर के साथ बात हो रही है। कोई अपने वर्तमान संगठन ढांचे के खिलाफ बात करना चाहता है, सुझाव देना चाहता है तो मिल सकता है। लोग मिल भी रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की सैकंड लाइन लीडरशिप भी डवलप कर रहे हैं। संगठन पहले भी मजबूत था अधिक मजबूत करने के लिये कोई साधारण कार्यकर्ता भी आवेदन कर सकता है।