Movie prime

संस्था के संरक्षक मंडल को सौंपा त्यागपत्र, नागोरी तेलियान वेलफेयर सोसायटी में नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू

 
RNE BIKANER .           
रविवार नागोरी तेलियान वेलफेयर सोसायटी (रजिस्टर्ड) की मीटिंग जैसलमेर रोड स्तिथ पंडित धर्म कांटे के पास संजोग भवन में रखी गई । जिसकी अध्यक्षता संस्था के संरक्षक अब्दुल मजीद खोखर ने की।                           
मीटिंग में पदाधिकारीयों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने बताया कि अभी तक निर्धारित शुल्क 100/- जमा करवारकर 80 के लगभग समाज के पुरूष व महिला इस वर्ष की सदस्यता ले चुके हैं । मीटिंग में वर्तमान कमेटी का कार्यकाल पूरा होने पर अध्यक्ष सैयद अब्दुल हमीद चौधरी सचिव अब्दुल रऊफ राठौड़ व कोषाध्यक्ष हाजी हसन खिलजी व वर्तमान कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारीयों व सदस्यों ने संरक्षक मंडल के सदस्यों सैयद अनवर अली एडवोकेट, अब्दुल मजीद खोखर व इंजीनियर सैयद कासिम अली को अपना त्यागपत्र सौंपा । किसी कारणवश अनुपस्थित रहे संरक्षक डॉक्टर सैय्यद हाजी वली मोहम्मद व मोहम्मद हारून राठौड़ साहब को भी पद मुक्त की लिखित सूचना पहुंचा दी जाएगी । 
मौजूद संरक्षक मंडल सदस्यों ने सदस्यता अभियान की तिथि 10 दिन और बढ़कर 15 अक्टूबर 2025 रखने का प्रस्ताव रखा । जिसका मौजूद सभी लोगों ने अनुमोदन किया । इसके बाद 9 नवंबर 2025 को आम सहमति न बनने की स्थिति में मतदान के जरिये चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे । संरक्षक मंडल की घोषणा के अनुसार चुनाव संजोग भवन (मांगीलाल जी वाला भवन) में सम्पन्न होंगे ।   
इस अवसर पर नागौरी तेलियान समाज बीकानेर के लोगो से अपील की गई कि वह अधिक से अधिक समाज की अग्रणी संस्था के सदस्यता लेकर समाज के नवनिर्माण में अपना योगदान दे।   
समाज कोई भी व्यक्ति नागोरी तेलियान वेलफेयर सोसायटी बीकानेर में अगर पदाधिकारी या कार्यकारिणी सदस्य बनने के इच्छुक हो वह 16 अक्टूबर से पूर्व तक अपनी सदस्यता प्राप्त कर सकता है । सोसायटी के सचिव अब्दुल रऊफ राठौड़ के अनुसार पाँच सदस्यीय संरक्षक मंडल की निर्देशन में नई कार्यकारिणी का गठन होगा । इस अवसर पर बीकानेर शहर में सबसे अधिक आबादी वाले नागौरी तेलियान समाज के लोगो से आग्रह किया गया कि वेलफेयर सोसायटी के लिये 2025-26 के लिये अपने सदस्यता क्रमांक के साथ सरंक्षक मण्डल के सदस्यों को 8 नवम्बर तक अपना आवेदन या अन्य किसी व्यक्ति का अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिये अपने सुझाव दे सकता है ।              
वर्तमान कार्यकारिणी नई कार्यकारिणी घोषित होने तक पूर्व की भांति अपना कार्य करेगी । चुनाव की स्थिति में वही लोग हिस्सा लेंगे जो इस वर्ष 2025 - 2026 के लिये रजिस्टर्ड सदस्य बन चुके होंगे ।

FROM AROUND THE WEB