Movie prime

Bikaner : भुट्टो का बास में बीकेईएसएल की बड़ी कार्रवाई, एक लाख यूनिट बिजली चोरी का खुलासा

 

RNE Bikaner.

शहर पुलिस की मदद से बीकेईएसएल ने भुट्टो का बास में पुलिस चोरी रोकने के लिए दिनभर कार्रवाई की। इस इलाके में हर महीने करीब एक लाख यूनिट बिजली की चोरी हो रही थी। 

बीकेईएसएल के सीओओ जयंत राय चौधरी ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में कम्पनी की टीम ने बुधवार को दोपहर में भुट्टो का बास स्थित  दरगाह वाले विद्युत वितरण ट्रांसफार्मर से जुड़े करीब 70 उपभोक्ताओं के घर के अंदर लगे मीटरों को नियमानुसार बाहर लगाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान कटी फटी सर्विस केबल को बदला गया। इसके अलावा क्षेत्र में खुले तारों की जगह आर्मर्ड केबल लगाई गई जिससे लाइन से बिजली चोरी नहीं की जा सके। कम्पनी की टीम ने ट्रांसफॉर्मर और कई उपकरणों को भी ठीक किया जिससे उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता की बिजली मिलती रहे।

चौधरी ने बताया कि इस ट्रांसफॉर्मर से जुड़े उपभोक्ता हर महीने करीब एक लाख यूनिट बिजली की चोरी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन की ओर से करीब 50 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद थे। इसके अलावा बीकेईएसएल के 50 से अधिक अधिकारी और तकनीकी कर्मचारियों ने कार्रवाई की। इस इलाके में काफी दिनों से बिजली चोरी की जा रही थी।

FROM AROUND THE WEB