RLP रैली : हनुमान बेनीवाल की रैली में उमड़ा जनसैलाब, पुलिस और बेनीवाल के कार्यकर्ताओ में हुई झड़प
RNE Bikaner.
बीकानेर शहर की ओर से आने वाले हर रास्ते पर ऐसे युवाओं से भरी गाड़ियां दौड़ रही जिनके हाथों में ‘बोतल’ के झंडे और गले में आरएलपी के दुपट्टे हैं। होठों पर नारा है ‘हनुमान बेनीवाल-जिंदाबाद।’ इसके साथ ही बड़े-बड़े डीजे स्पीकर्स पर बज रहा है ‘म्हारो तेजल सुपर-डुपर...।’
दरअसल बीकानेर में आज यानी 29 अक्टूबर को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सातवें स्थापना दिवस समारोह पर रैली हो रही है। रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल इस प्रदेश स्तरीय रैली में शामिल होने पहुंच रहे हैं। यही वजह है कि उन्हें देखने, सुनने बड़ी तादाद प्रदेश के कोने-कोने से लोग बीकानेर पहुंच रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या युवाओं की है।
बीकानेर के पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में होने वाली इस रैली के लिए मैदान में हालांकि काफी लोगों के बैठने का इंतजाम किया है लेकिन जिस तरह से जत्थे आ रहे हैं उसे देखते हुए लगता है कि बैठने का इंतजाम कम पड़ जाएगा। हनुमान बेनीवाल अभी पहुंचे नहीं है। स्थानीय नेताओं मंे डा.विवेक माचरा, प्रभुदयाल गोदारा आदि विभिन्न व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। बेनीवाल नागौर से सड़क मार्ग से बीकानेर आ रहे हैं। उनके साथ ही बड़ी संख्या में गाड़ियों का जत्था चल रहा है।
राजस्थान का पहला क्षेत्रीय दल बना आरएलपी
आरएलपी के लिए यह साल इसलिए भी उपलब्धि भरा है क्योंकि उसे राजस्थान के पहले क्षेत्रीय दल की मान्यता मिली है। लगातार बढ़ते वोट आधार के चलते मिल रही इस उपलब्धि को सेलिब्रेट करने के साथ ही हनुमान बेनीवाल ने बीकानेर पर फोकस भी बढ़ाया है। इसके कई राजनीतिक कारण है जिनमें बीकानेर की श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणरसर, कोलायत, नोखा सीटों पर उन्हें अपनी पार्टी के लिए संभावनाएं दिख रही हैं।

रैली में आए कार्यकर्ता भिड़े
रैली मंे जुट रही भीड़ के बीच कई जगह कार्यकर्ताओं की स्थानीय व्यापारियों, गाड़ी चालकों आदि से हलकी-फुलकी झड़प होने के समाचार भी सामने आ रहे हैं। बीकानेर के जय नारायण व्यास कॉलोनी मंे जहां रैली हो रही है वहां भी कई कार्यकर्ताओं की स्थानीय लोगों से झड़प हो गई। यहां पुलिस ने स्थिति को संभाला। जेएनवी में बैंक वाली गली के पास हुई इस घटना एकबारगी पुलिस की भी भागदौड़ हो गई।

