Run for Fit Bikana : करणीसिंह स्टेडियम से पब्लिक पार्क तक हजारों दौड़े, 11 को “बीकाणा गौरव अवार्ड”
RNE Bikaner.
राष्ट्रीय खेल दिवस और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर शुक्रवार का सूर्यादेय बीकानेर के लिए खास रहा। डॉ. करणी सिंह स्टेडियम का विशाल मैदान खेल-उत्सव में तब्दील हो गया, जब हजारों की संख्या में खिलाड़ी, विद्यार्थी और खेलप्रेमी “रन फॉर फिट बीकाणा” वॉकथॉन में कदम से कदम मिलाने के लिए एकत्र हुए।
एकलव्य फाउण्डेशन और क्रीडा भारती की ओर से आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम रन फॉर फिट बीकाणा वॉकथान 2025 में स्केटिंग, ताइक्वांडो, जिम्नास्टिक और बॉक्सिंग स्केटिंग के नन्हे-मुन्ने खिलाड़ियों ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से माहौल को रोमांचित कर दिया। मंच पर विभिन्न खेलों की पोशाकों में सजे खिलाड़ी आकर्षण का केंद्र रहे, मानो बीकानेर की खेल संस्कृति का जीवंत चित्र सामने हो।
एकलव्य फाउंडेशन के अध्यक्ष दानवीर सिंह भाटी ने बताया कि स्टेडियम से शुरू हुआ यह अनुशासित कारवां कीर्ति स्तंभ, नगर निगम, जूनागढ़ मार्ग होते हुए पब्लिक पार्क तक पहुँचा। रास्ते भर शहरवासियों और सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षा से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
शिवबाड़ी मठ के महंत विमर्शानंद गिरी के पावन सान्निध्य व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक विनायक जोशी की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर के संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा रहे। उन्होंने अपने संबोधन में इस ऐतिहासिक आयोजन की सफलता की बधाई दी तथा बीकानेर में खेल के विकास में सरकारी स्तर पर हर संभव सहयोग करने की बात कही।
कार्यक्रम अध्यक्ष विनायक जोशी ने खिलाड़ियों से कहा कि वे अपने खेल के क्षेत्र में लक्ष्य हासिल करने के लिए संयम, एकाग्रता और अनुशासन और सही चयन करने के नियम की पालना जरूर करें।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शिक्षा निदेशालय के स्टाफ ऑफिसर अशोक कुमार शर्मा, कमाण्डेंट दीपचन्द सहारण, जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष सुधीश शर्मा और उप जिला शिक्षा अधिकारी (खेलकूद) अनिल बोड़ा रहे।
क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि डॉ. करणीसिंह स्टेडियम से रवाना हुए रन फॉर फिट बीकाणा वॉकथान का समापन कलेक्ट्रेट सर्किल पर हुआ। यहां पर एकलव्य फाउण्डेशन और क्रीडा भारती की ओर से बीकानेर के 11 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को “बीकाणा गौरव अवार्ड” से सम्मानित किया गया। जैसे ही खिलाड़ियों को मंच पर सम्मानित किया गया, पूरा क्षेत्र तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
“बीकाणा गौरव अवार्ड” से प्रांजल ठोलिया आर्चरी , अर्जुन बॉक्सिंग , उद्धव सिंह हरासर शूटिंग, दिलकान्त माचरा क्रिकेट, गौरी गहलोत स्केटिंग, मयंक जावा बास्केटबॉल, हर्षित सिंह राजवी फुटबॉल, करण सोकल कबड्डी, हर्षिता कँवर शेखावत, प्रियंका रावत सॉफ्टबॉल, वंश शर्मा बैडमिण्टन को सम्मानित किया।
क्रीड़ा भारती के कोषाध्यक्ष एव बॉक्सिंग कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़ और उपाध्यक्ष भैरूरतन ओझा ने कहा “यह आयोजन युवाओं को नशे से दूर रहकर संस्कारयुक्त जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा है।” उन्होंने कहा कि निरंतर पाँचवें वर्ष आयोजित हो रहा “रन फॉर फिट बीकाणा” अब राजस्थान का सबसे बड़ा खेल आयोजन बन चुका है। 7 हज़ार से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि बीकानेर खेल और स्वास्थ्य के नए युग में कदम रख रहा है।