Movie prime

Sachin Pilot ने रामेश्वर डूडी के घर पहुंचकर शोक जताया

 
Dudi को श्रद्धांजलि देने पहुंचे Sachin Pilot ने नारे लगाने वालों को रोका

RNE BIKANER.

कांग्रेस के महासचिव व राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट बीकानेर पहुंचे। उन्होंने पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्व.रामेश्वर डूडी के घर जाकर शोक संवेदना जताई।

Sachin pilot

 

सड़क मार्ग से जयपुर से आए पायलट का स्वागत करने कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी जयपुर रोड पर पहुंचे। समर्थकों ने जब पायलट के नारे लगाने शुरू किया तो उन्होंने रोक दिया। पायलट की जयपुर रोड पर कांग्रेस के युवा नेता अरुण व्यास व उनके समर्थकों ने अगवानी की। यहां पत्रकारों से बात करते हुए पायलट ने कहा कि रामेश्वर डूडी किसान, मजदूर के हितैषी थे।

FROM AROUND THE WEB