Movie prime

Bikaner Police : हरियाणा की सांसी गैंग बीकानेर में बड़ी वारदात करने जा रही थे, पुलिस ने हथियारों सहित दबोचा

डकैती के लिए मिर्च पाउडर,रस्से ,दस्ताने ,सरिये ,हथौड़े,ताले तोड़ने के कट्टर लाये थे गैंग के सदस्य
 

RNE Bikaner.
 

बीकानेर की सदर थाना पुलिस ने शहर में डकैती की एक बड़ी वारदात करने की साजिश रच रही गैंग को वारदात से पहले ही दबिश देकर पकड़ लिया। हरियाणा की कुख्यात गैंग की तैयारी देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। गैंग के 05 सदस्यों को हिरासत में लेने के बाद अब पूछताछ शुरू हुई हाई। जल्द बड़े खुलासे होने का अनुमान है।
 

जानिए कौन अपराधी, कहाँ, कैसे पकड़े गए : 
 

दरअसल बीकानेर पुलिस ने इन दिनों गैंगवार पर प्रहार और हार्डकोर को सलाखों के पीछे पहुँचाने के उद्देश्य के साथ लगातार गश्त और सख्ती बधाई है। मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर भी शिकंजा कसा है। इसी कड़ी में पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि हरियाणा हांसी की सांसी गैंग शहर में मौजूद है और बड़ी डकैती होने वाली है। पुलिस ने अपने सूचना तंत्र को सक्रिय किया और सदर थाना पुलिस की टीम ने गैंग की जानकारी जुटा ली। पता चला पब्लिक पार्क के पास मिलन ट्रेवल वाली गली में संदिग्ध मौजूद हैं। ऐसे में SP kavender Sagar के निर्देश पर CO सादर अनुष्का कालिया और SHO दिगपाल सिंह की देखरेख में ASI तनेराव सिंह की टीम ने दबिश दी। 
 

पुलिस टीम ने मौके से हरियाणा हांसी के सांसी गैंग के पाँच सदस्यों को डकैती की योजना बनाते गिरफ़्तार किया। इनके पास से डकैती में काम आने वाले नकाब, मिर्च पाउडर,रस्से ,दस्ताने ,सरिये ,हथौड़े,ताले तोड़ने के कट्टर इत्यादि बरामद हुए हैं।

FROM AROUND THE WEB