Movie prime

JNV सेक्टर 4 के वृंदावन पार्क में सारथी ग्रुप ने आयोजित की भव्य करवाचौथ सामूहिक पूजा

 

RNE BIKANER.

वृंदावन पार्क, JNV सेक्टर 4 में सारथी ग्रुप की ओर से किया गया करवाचौथ की सामूहिक पूजा का आयोजन। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ राशी शर्मा ने बताया कि 100 से अधिक महिलाओं ने एक साथ करवाचौथ की व्रत कथा सुनी। पूजा को बहुत ही विधि विधान से करवाने के लिए डॉ राजभारती शर्मा और उनकी पुत्री अँशुभारती को बुलाया गया। दोनों ने बहुत ही विधि विधान के साथ स्त्रियों को संकल्प भरवाकर पूजा संपन्न की। कार्यक्रम में तनु पाहुजा, रीता जी, प्रिया पाल जी, आकांक्षा जी, मल्लिका जी, जिज्ञासा जी, उषा जी, कुसुम जी, कविता जी का मुख्य योगदान रहा।कार्यक्रम में विशेष पल वह बना जब 100 से अधिक महिलाओं ने जब थाली को एक चक्र में घुमाया, तो उस दृश्य ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।स्वीटी अरोड़ा जी ने कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं कार्यक्रम की सफलता की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

FROM AROUND THE WEB