Movie prime

रक्षाबंधन पर SBI की सौगात: नए नोट-सिक्कों का वितरण

 

RNE Bikaner. 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की पब्लिक पार्क स्थित पीपी पीपी ब्रांच ने रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर ग्राहकों को राहत देने और त्योहार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक विशेष पहल की। बैंक ने एक रुपए से लेकर दस रुपए तक के सिक्के और 50 तथा 100 के नए नोटों की गड्डियां पुराने नोटों के बदले वितरित कीं।

गुरुवार को बैंक परिसर और विभिन्न स्थानों पर यह व्यवस्था सुबह से ही शुरू कर दी गई, जिसके बाद नए नोट और सिक्के लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग बैंक पहुंचे। एक्सचेंज वाहन काउंटर के बाहर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं। महिलाएं, बुजुर्ग और व्यापारी वर्ग विशेष रूप से इस सुविधा से लाभान्वित हुए।
बैंक अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के दौरान छोटे नोट और सिक्कों की मांग अत्यधिक बढ़ जाती है, विशेषकर रक्षाबंधन जैसे पारंपरिक उपहार देने वाले पर्व पर, जहां बहनें भाइयों को राखी बांधने के साथ-साथ शगुन भी देती हैं। ऐसे में छोटे नोटों और साफ-सुथरी गड्डियों की मांग बढ़ जाती है। शाखा प्रबंधक सक्रिय निगरानी और सहयोग से इस वीरेंद्र काला और मृत्युंजय मनीष की प्रक्रिया को व्यवस्थित और सुचारु रूप से संपन्न किया गया। बैंक की यह पहल ग्राहकों में सराही गई।

गौरतलब है कि एसबीआई की यह शाखा पूर्व में भी सामूहिक विवाह समारोहों एवं शादी-ब्याह के सीजन में इस प्रकार की व्यवस्था कर चुकी है। बैंक की इस पारंपरिक और संवेदनशील सोच के चलते ग्राहक वर्ग में उसकी विश्वसनीयता लगातार बढ़ रही है। बैंक ने आमजन से के अपील की है कि वे भीड़ से बचने लिए अपने समय का समुचित प्रबंधन करें और यथासंभव डिजिटल माध्यमों का प्रयोग करें, ताकि बैंकिंग अनुभव और अधिक सहज और सुरक्षित बनाया जा सके।