MS College : स्काउट-गाइड रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदर्शन पर मिली शील्ड
Updated: Aug 22, 2025, 14:42 IST
RNE Bikaner.
महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की रेंजरिंग की छात्राओं ने राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ बीकानेर में आयोजित स्काउट गाइड रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रशन्सनीय भागीदारी निभाई।
इससे महाविद्यालय को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही महाविद्यालय की छात्राओं ने सात दिवसीय निपुण व राज्य पुरस्कार केम्प में उत्साहपूर्ण भागीदारी निभाई।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नवदीप सिंह बैंस ने छात्राओं को बधाई दी व उत्साहवर्धन किया। महाविद्यालय की रेंजरिंग अधिकारी डॉ. सीमा ओझा एवं सुनीता सियाग ने रेजंर्स के उज्जवल भविष्य की कामना की।