WCAG-2025 : बीकानेर के Dr.V.B.Singh ने लिस्बन में वर्ल्ड कांग्रेस की अध्यक्षता की, सम्मान हुआ
RNE Bikaner.
पुर्तगाल के लिस्बन में 7वें विश्व वृद्धावस्था एवं वृद्धावस्था विज्ञान सम्मेलन 2025 (7th World Congress on Aging and Geriatrics -WCAG-2025) में बीकानेर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर वी.बी.सिंह ने जहां अध्यक्षता की वहीं उनका सम्मान भी हुआ। दुनिया के 28 देशों से इस सम्मेलन में प्रतिनिधि शामिल हुए। इस सम्मेलन में जारी प्रमाणपत्र पर संकायों और प्रतिनिधियों, दोनों के लिए डॉ. वी.बी. सिंह के हस्ताक्षर हैं। भारतीय वृद्धावस्था विज्ञान अकादमी और एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर के लिए यह बहुत बड़ा सौभाग्य है।
2050 में भारत दोगुना हो जाएंगे बुजुर्ग :
World Congress on Aging and Geriatrics में डॉ. सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा की 2050 भारत में वरिष्ठ नागरिकों के लगभग डबल हो जाएगी। इसको देखते हुए वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति सरकार को विशेष पॉलिसी बनाने की आवश्यकता पडेगी। जिसमें हेल्थ एजुकेंशन हेल्थ इंश्योरेंस तथा कम्युनिटी की में जानकर स्वास्थ्य परीक्षण करने की पॉलिसी बनाने की आवश्यकता है। जिससे बीमारियों को जल्दी पकड़ा जा सके और उनका इलाज शुरू किया गया है। इससे वरिष्ठ नागरिकों की मौत दर में कमी लाई जा सकेगी। आने वाले 25 वर्षों में वृद्धावस्था में होने वाले रोगों का समाज व देश पर क्या प्रभाव पड़ेगा कॉन्फ्रेन्स में इस चुनौती पर भी गहन विचार विमर्श और जिरियाटिक स्पेशलिस्ट की संख्या को बढ़ाने के लिए विशेष ट्रेनिंग की आवश्यकता जताई गई।
कौन है Dr.V.B.Singh :
डॉ.वी.बी.सिंह बीकानेर एसपी मेडिकल कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर हैं जो जिरिएट्रिक यानि वृद्धावस्था और उससे जुड़ी बीमारियों पर लंबे समय से काम कर रहे हैं। बीकानेर के PBM Hospital में जिरिएट्रिक केयर एंड रिसर्च सेंटर चालू करने से लेकर अब तक हो रहे विकास में उनका योगदान है। वे अजमेर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य और नियंत्रक रहे हैं। बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं। फिलहाल एसपी मेडिकल कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर और वरिष्ठ फिजीशियन हैं।