Movie prime

Bikaner : चलती Sabarmati Express ट्रेन में जवान की हत्या, अटेंडेंट हिरासत में

Lunkaransar-Bikaner के बीच चलती ट्रेन में हुआ झगड़ा, जवान की हत्या
पंजाब से गुजरात जा रहे RPF के जवान को बीकानेर में चलती ट्रेन में चाकुओ से गोद कर मार डाला
 

RNE Bikaner.
 

राजस्थान के बीकानेर से एक बुरी खबर सामने आई है। यहाँ चलती ट्रेन में हुए झगड़े ने इस कदर खतरनाक रूप ले लिया कि सेना के एक जवान की हत्या हो गई। मृतक जवान का शव PBM Hospital की मोर्चरी में रखा गया है।ट्रेन के जिस कोच में जवान की हत्या हुई है उस कोच में RPF के जवान यात्रा कर रहे हैं। यह पूरा खून से भर गया है। इसे सील किया गया। ट्रेन आगे रवाना हो चुकी है
ad1

लूणकरणसर से बीकानेर के बीच हुई वारदात : 
 

दरअसल सोमवार सुबह घटना लूणकरणसर से बीकानेर स्टेशन के बीच साबरमती एक्सप्रेस में हुई। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक रेलवे पुलिस ने कुछ ट्रेन अटेंडेंट को हिरासत में लिया है। RPF थाना बीकानेर के SHO आनंद कुमार के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक, साबरमती एक्सप्रेस में सेना का जवान जिगर कुमार चौधरी फिरोजपुर (पंजाब) से सवार हुआ था। उसे गुजरात पहुंचना था। रास्ते में लूणकरणसर और बीकानेर के बीच उसका कुछ युवकों से विवाद हो गया। युवकों ने जिगर कुमार के शरीर पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उसका काफी खून बह गया। डिब्बे में खून भर गया।
 

जिगर कुमार को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद झगड़ा करने वाले फरार हो गए लेकिन पुलिस ने रेलवे के कुछ संविदा अटेंडेंट को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि अटेंडेंट के साथ ही सेना के जवान का झगड़ा हुआ था। साबरमती एक्सप्रेस के जिस एसी कोच (डिब्बे) में जवान को चाकू मारा गया, उसे सील कर दिया है। यात्रियों को दूसरे डिब्बे में शिफ्ट किया है। जोधपुर से  FSL की टीम इसी कोच में सवार होकर जांच करेगी।

FROM AROUND THE WEB