Movie prime

Bikaner Congress : हीरालाल हर्ष, डॉ.सरीन, सोनूराज सहित 13 को पदों से हटाया

 

RNE Bikaner.
 

कांग्रेस ने बीकानेर शहर के निष्क्रिय होने के साथ ही अनुशासन और दूसरी जिमीदारियों के चलते 13 पदाधिकारियों को उनके पद से हटा दिया है। इनमें डॉ उपाध्यक्ष, 04 महासचिव और 07 सचिव शामिल हैं। जिन दो उपाध्यक्ष को हटाया गया है उनमें वरिष्ठ नेता हीरालाल हर्ष और पंडित जयदेव शर्मा शामिल हैं। इन दोनों को स्वास्थ कारणों से हटाया गया है। 
s

इनके अलावा महासचिव डॉक्टर पीके शरीन, हेमंत यादव, सोनुराज आसुदानी, शशिकला राठौड़ को पद से हटाया गया है। इनमें से शशिकला राठौड़ को महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनने के कारण पद मुक्त किया गया है।
इसके साथ ही जिन सात सचिवों को हटाया गया है उनमें गौरव शर्मा, अर्चना नांगल, लक्ष्मी गुप्ता,  एड. संदीप शेखावत, मुमताज बानो, राजू देवी व्यास और सोहन राव शामिल हैं। 

s

शहर कांग्रेस के संगठन महामंत्री नितिन वत्सस के मुताबिक राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, जिला प्रभारी विधायक शिमला नायक के आदेशानुसार, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत की अनुशंसा पर इन पदाधिकारियों को हटाया गया है। वत्सस ने बताया कि संगठन के कार्यक्रमों से लगातार, और विशेष आवश्यक उपस्थिति की सूचना जारी होने के बाद भी जो पदाधिकारी संगठन के कार्यों में अपनी सहभागिता नहीं निभा पा रहे उनको तत्काल प्रभाव से बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी से पद मुक्त किया गया है।