Movie prime

पूनरासर मेले के लिए बीकानेर आगार से स्पेशल बसें शुरू, स्पेशल बसें एमएम ग्राउंड के पास से संचालित होगी

 

RNE Network.

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का बीकानेर आगार पूनरासर मेले के लिए आज शुक्रवार से दो दिन स्पेशल बसें चलायेगा। स्पेशल बसें एमएम ग्राउंड के पास से संचालित होगी। 
 

वहीं पूनरासर से बसें मेला संचालन कमेटी की ओर से बताए गए स्थान से रवाना होगी। मेला प्रभारी यातायात प्रबंधक मदनसिंह राजपुरोहित एवं एमएम ग्राउंड प्रभारी सतीश आचार्य होंगे। मुख्य प्रबंधक इंद्रा गौदारा के अनुसार पूनरासर मेले के लिए 10 बसें आरक्षित की गई है। इसके अलावा यात्री भार बढ़ने पर बसों की और व्यवस्था की जायेगी।
 

महिला यात्री से 35 और पुरुष यात्री से 65 रुपये किराया वसूल किया जायेगा। बीकानेर से पूनरासर जाने वाली मेला बसों की चेकिंग के लिए सेरूणा में तेजा गार्डन के सामने और पूनरासर से बीकानेर जाने वाली बसों की चेकिंग के लिए एनएच - 62 पर चढ़ने से पहले चेक होगी। इन दोनों स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापित होगी।