Movie prime

MS Girls College : NSS से जुड़ी छात्राओं ने नशे से मुक्ति दिलाने की सौगंध ली!

 

RNE Bikaner.
 

राजकीय एमएस कॉलेज बीकानेर में 14 से 19 जुलाई  तक 'नई किरण नशा मुक्ति केंद्र' एवं कॉलेज की एन एस एस इकाई के संयुक्त तत्वधान में 'नशा मुक्ति जागरूकता सप्ताह' का आयोजन किया गया । छात्राओं को नशा मुक्ति के साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन ऑफलाइन शपथ, व्याख्यान, पोस्टर प्रतियोगिता एवं पौधारोपण आदि के माध्यम से जन जागरूकता का संदेश प्रदान किया गया।

प्राचार्य डॉ नवदीप सिंह बेंस ने सभी छात्राओं को ऑनलाइन, ऑफलाइन शपथ दिलवाई। इस मौके पर बैंस ने कहा, नशा न केवल व्यक्ति के लिए बल्कि पूरे परिवार, समाज और देश के लिए बहुत हानिकारक है। नशा मुक्ति केंद्र के माध्यम से हम समाज के युवाओं को मादक पदार्थों के सेवन से रोक कर एक सामूहिक जिम्मेदारी को निभाना होगा ।
 

नशा मुक्ति केंद्र के प्रेरक रवीन्द्र शर्मा ने महाविद्यालय में स्थापित नशा मुक्ति केंद्र कि वर्ष पर्यंत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि यह केवल केंद्र नहीं बल्कि एक जन जागरण आंदोलन है। केंद्र के माध्यम से जन जागरूकता की रेलियां, प्रेरक व्याख्यान, नुक्कड़ नाटक, समूह चर्चा, प्रशिक्षण एवं अन्य माध्यमों से नशे की रोकथाम के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएंगे। 
 

पोस्टर बनाने में संध्या प्रथम : 
 

नशा मुक्ति सप्ताह में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में छात्राओं ने आकर्षक एवं प्रेरणादायक पोस्टर बनाकर नशा मुक्ति के संदेश उकेरे। पोस्टर प्रतियोगिता विजेताओं में प्रथम स्थान संध्या कंवर, द्वितीय अनुश्री दास एवं तृतीय पूनम कुमारी स्वामी ने प्राप्त किया। 
 

नशा मुक्ति के दुष्प्रभाव से संबंधित प्रेरक व्याख्यान में कॉलेज मीडिया प्रभारी वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ उज्ज्वल गोस्वामी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक धीमा जहर है। जो व्यक्ति के परिवार को ही नहीं बल्कि उसकी सोच शरीर और आत्मा को भी नष्ट कर देता है नशा मुक्ति साप्ताहिक कार्यक्रम में नशा मुक्ति केंद्र एवं एन एस एस इकाइयों के संयुक्त  तत्वावधान में पौधारोपण का कार्य भी किया गया इस अवसर पर एनएसएस इकाई प्रभारी डॉ विनोद कुमारी, डॉ हिमांशु कांडपाल एवं रवि शंकर ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई ।