Movie prime

टीम Hour For Nation का साप्ताहिक सफाई अभियान—समर्पण, अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा की अनोखी मिसाल

 

RNE Bikaner.

आज रविवार सुबह वृद्धजन भ्रमण पथ पर टीम Hour For Nation द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान का आयोजन किया गया। टीम समयानुसार प्रातः 7:30 बजे स्थल पर पहुंच गई और सभी सदस्यों का उत्साह मौसम से भी अधिक गर्मजोशी से भरपूर था।

टीम ने लगभग डेढ़ घंटे की मेहनत से भ्रमण पथ से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भरकर कचरा हटाया, विशेष रूप से योगा चौकी के पास का क्षेत्र पूरी तरह साफ किया गया, ताकि यहां आने वाले वरिष्ठ नागरिक, योग साधक और मॉर्निंग वॉकर स्वच्छ वातावरण में अपना दिन शुरू कर सकें।

भ्रमण पथ पर टहलने आए अनेक लोगों ने भी टीम को देखा और स्वयं आगे बढ़कर सफाई में शामिल हुए। यह जनसहभागिता टीम के उद्देश्य—“समाज को स्वच्छता के लिए प्रेरित करना”—को और अधिक मजबूत बनाती है।

जैसे-जैसे सर्दी का मौसम बढ़ रहा है, टीम के सदस्य आज विंटर ड्रेस, ग्लव्स, मास्क और कैप के साथ पूरी सुरक्षा और तैयारी में नजर आए। श्रमदान और अनुशासन का ऐसा उदाहरण शहर के लिए प्रेरणादायक है।

टीम Hour For Nation — 10 वर्षों की सतत निःस्वार्थ सेवा

सन् 2016 से शुरू यह आंदोलन आज एक जन-संकल्प बन चुका है।
 

टीम का सिद्धांत बेहद स्पष्ट है:
 

   •    कोई दान नहीं — केवल श्रमदान।
    •    कोई राजनीति नहीं — केवल समाज सेवा।
    •    वरिष्ठ नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना ही प्राथमिक उद्देश्य।

पिछले 10 वर्षों से लगातार यह टीम बिना किसी स्वार्थ, बिना किसी सहयोग की अपेक्षा और बिना रुके अपने शहर को स्वच्छ रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

आज के अभियान में उपस्थित सदस्य :

CA वसीम रज़ा, गुरमोहन सेठी, सुशील यादव, मनोज सोनी, रमेश उपाध्याय, माणक व्यास, अरुण चम, डॉ. बृजेन्द्र त्रिपाठी, CA सुधीश शर्मा, डॉ. विशाल मलिक, इन्द्र सिंह, महेंद्र तिवारी, हिमांशु शर्मा, गजेंद्र सरीन, गौतम, डॉ. फारूक, राकेश गुज्जर, शनिला ख़ान, सोनी शर्मा, दीपा सिंह, वंदना शर्मा, सुरभी शर्मा, कांता जांगिड, शक्ति सिंह, अरविंद चौधरी, ईशान शर्मा, नरेश गुरेजा, मुकेश राजपुरोहित।

टीम का संदेश:
 

“हर सप्ताह एक घंटा राष्ट्र के नाम — यही है Hour For Nation का संकल्प।”

FROM AROUND THE WEB