Movie prime

Terapanth News : पारस सेठिया, रिद्धि डागा के 11 दिन की  तपस्या की तप अनुमोदना

 

RNE Bikaner.

आचार्य श्री महाश्रमणजी की सुशिष्या साध्वी श्री जिनबालाजी के सान्निध्य में भीनासर के सभा भवन में पारस सेठिया व रिद्धि डागा के 11 दिन की  तपस्या के उपलक्ष्य में तप अनुमोदना का कार्यक्रम रखा गया।

SANYASA

तेरापंथ युवक परिषद ने अपने युवा साथी पारस सेठिया की तपस्या के अवसर पर उत्साहित होकर जोशिले स्वर में गीत का संगान किया।
साध्वी श्री जिनबालाजी ने तपस्वी द्वय को प्रेरणा देते हुए कहा कि भगवान महावीर ने तप के 12 प्रकार बतलाये हैं। नहीं खाना तप है तो कम खाना भी तप है। जिसे ऊनोदरी कहते है। तपस्या में शरीर बल की अपेक्षा मनोबल का महत्त्व है। इन दोनों तपस्वियों ने  दृढ़ मनोबल के साथ यह तय किया है।
साध्वीवृंद ने सामूहिक गीतिका के द्वारा तपस्वी भाई बहन का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। तपस्वी  पारस व रिद्धि के पारिवारिक जनों ने सामूहिक गीतिका की अलग अलग प्रस्तुतियां दी। तेरापंथ महिला मण्डल की ओर से तपस्वी भाई  बहन का साहित्य भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन तेरापंथ  सभा के मंत्री चैनप्रकाशजी गोलछा ने किया।