प्रयास संस्थान द्वारा पैंतीस साल से कम के युवाओं को दिया जाता है प्रतिवर्ष यह पुरस्कार
RNE Network.
साहित्य, संस्कृति एवं सामाजिक सरोकारों में संलग्न स्थानीय प्रयास संस्थान द्वारा अपने वार्षिक पुरस्कारों की शृंखला में राजस्थान प्रांत के हिंदी साहित्य के पैंतीस वर्ष से कम वय के रचनाकारों को प्रतिवर्ष दिए जाने वाला रूकमणी वर्मा युवा साहित्यकार पुरस्कार वर्ष 2025 के लिए भोजाण-राजगढ के कवि सुनील कुमार लोहमरोड़ सोनू को दिया जाएगा।

प्रयास संस्थान सचिव कमल शर्मा ने बताया कि वर्ष 2025 के पुरस्कार के लिए सुनील कुमार लोहमरोड़ सोनू की काव्य कृति ‘हुआ यूं था’ का चयन किया गया है। इस पुरस्कार के तहत रचनाकार को ग्यारह हजार रुपये, शाॅल, श्रीफल, मानपत्र देकर अलंकृत किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार अब तक उदयपुर के मिहिर पंड्या, सेवा-गंगापुर सिटी के गंगा सहाय मीणा, सवाई माधोपुर के बलराम कांवट, पोसानी-सीकर के संदीप मील, विकासनगर-डूंगरपुर के हर्षिल पाटीदार, राजगढ़ की डिंपल राठौड़ एवं पीलवा-जयपुर के मेवाराम गुर्जर को मिल चुका है।

