बीकानेर शहर में जलभराव की स्थिति पर जिला प्रशासन शीघ्र करें प्रभावी समाधान
RNE BIKANER.
बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव राहुल जादुसंगत ने बीकानेर शहर में बारिश के बाद उत्पन्न हुई जलभराव की विकट स्थिति को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही वर्षा के चलते आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थान कीचड़ और गंदगी के फैलाव के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है।
राहुल जादुसंगत ने बताया कि बारिश के पानी के साथ कई नालों से कचरा और गंदगी बहकर सड़कों पर फैल रही है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। वहीं, कई जगहों पर बिजली के पोल में करंट आने की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे अब तक कई गायों की मृत्यु हो चुकी है। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बीकानेर शहर के उन इलाकों में, जहां जलभराव की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है, तत्काल राहत कार्य प्रारंभ किए जाएं। प्रमुख प्रभावित क्षेत्रों में – मेडिकल कॉलेज से पवनपुरी रोड, मेडिकल कॉलेज सर्कल, गोलपार्क सूरसागर के पास, गिन्नाणी, नगर निगम रोड, तुलसी सर्कल, स्पोर्ट्स स्कूल से गजनेर रोड आरओबी, कोठारी अस्पताल रोड, पुलिस लाइन से रोशनीघर चौराहा रोड, फड़बाजार सहित आदि क्षेत्र शामिल हैं। और बीकानेर मे कई जगह सिवर लाइन जाम पड़ी है उसका पानी भी सड़कों पर आ रहा है
राहुल जादुसंगत ने आग्रह किया कि नगर निगम, विद्युत विभाग और प्रशासन मिलकर समन्वयपूर्वक कार्य करें ताकि जल निकासी, सड़क मरम्मत, विद्युत सुरक्षा एवं सफाई व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त किया जा सके।
जिससे बीकानेर शहर की जनता को गंभीर स्थिति से राहत मिल सके।"