पहला रंग अभिनेता जिसने पृथ्वी थियेटर में मंचित नाटक में अभिनय किया
पिता असित व चाचा अमित के लाडले ने मुंबई में धूम मचाई
अभिषेक आचार्य
RNE Special.
यूं तो एक बार नाट्य समीक्षक नेमिचन्द्र जैन ने अपने आलेख में बीकानेर को उत्तर भारत की नाट्य राजधानी बताया था, क्यों कि यहां सर्वाधिक नाट्य प्रस्तुतियां हुई। उससे यह साबित होता है कि यहां रंग प्रतिभाओं की कमी नहीं। एक बार फिर इस बात को प्रमाणित कर बीकानेर को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है अविक गोस्वामी ने।
देश के मशहूर सितारवादक गुरु जसकरण जी गोस्वामी का पौत्र होना और पिता असित व चाचा अमित गोस्वामी जैसे कलाकारों से सीख लेना, इससे अविक ने साबित किया है कि कला की विरासत को उसने संजोया, संवारा व पल्लवित किया है। कला परिवार में होने का इस युवा कलाकार ने पुख्ता सबूत दिया है। देश जसकरण जी, अमित व असित को उनके फन के कारण बखूबी पहचानता है। उसी पहचान को प्रमाणित किया है नाट्य कलाकार अविक गोस्वामी ने।
पृथ्वी थियेटर में अभिनय, बड़ा सपना !!
देश के हर रंगकर्मी का बड़ा सपना होता है पृथ्वी थियेटर, मुंबई के मंच पर अभिनय करना। इस मंच पर बॉलीवुड के भी बड़े अभिनेताओं ने नाटक खेले है, जिनकी पृष्ठभूमि रंगमंच की थी। उस रंगमंच पर अविक गोस्वामी ने छोटी सी उम्र में नाटक में अभिनय कर बड़ी उपलब्धि अर्जित की है।
' ए लाइफ इन द थियेटर ' में अभिनय
बीकानेर के युवा रंगकर्मी अविक गोस्वामी ने पृथ्वीराज कपूर द्वारा स्थापित पृथ्वी थियेटर, मुंबई में नाट्य प्रस्तुति देकर बीकानेर को गर्वित होने का अवसर दिया है। अविक ने मुंबई के अफसाना थियेटर की द्विपात्रीय नाट्य प्रस्तुति ' ए लाइफ इन द थियेटर ' में अभिनय किया। 25 जुलाई को पृथ्वी थियेटर में सम्प्पन इस प्रस्तुति में अविक ने स्कैम 2003, ए सूटेबल बॉय और सोनचिरैया जैसी वेब सीरीज के चर्चित अभिनेता और निर्देशक गगन रियार के साथ प्रभावी प्रस्तुति दी।
प्रसिद्ध अमेरिकी नाट्य लेखक डेविड ममैट लिखित नाटक में अविक ने जॉन के पात्र को अपने सहज अभिनय और ऊर्जा से जीवंत कर दिया।
नाटक की एक के बाद एक दो लगातार प्रस्तुतियां हुई और शो हाउस फुल रहे। अविक ने अपने अभिनय से मुंबई के नाट्य रसिकों के दिलों में गहरा प्रभाव छोड़ा। इसी नाटक की अगली प्रस्तुतियां मुंबई में ही 2 व 3 अगस्त को प्रतिष्ठित रंगशिला ऑडिटोरियम में होंगी।