Movie prime

नारद चरित्र के माध्यम से शिव की महिमा का हुआ वर्णन

 

RNE Bikaner.

समाज सेवी गो भक्त नित्यानंद पारीक ने यह जानकारी देते हुए बताया की छोटी काशी बीकानेर की पुण्य भूमि पर स्वामी श्री ज्योत भारती जी की 68वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में शिवबाड़ी में ज्योत भारती जी के धोरे परश्री शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन पूज्य संतोष सागर जी महाराज ने कहा कि आध्यात्मिक चेतना को जाग्रत करने के लिए शिव भक्ति ही एक मात्र उपाय हे उन्होंने शिव के विभिन्न महत्वपूर्ण प्रसंग का वर्णन करते हुए नारद चरित्र के बारे में बताया उन्होंने कहा कहा कि आध्यात्मिक चेतना के जागरण के लिए शिव भक्ति से बड़ी कोई साधना नहीं सावन मास के पावन अवसर पर शिव भक्ति के श्रवण करने से जीवन धन्य हो जाता है इस अवसर पर श्री नारायण भारती जी महाराज के दिव्य सानिध्य में अनेक साधकों ने कथा का श्रवण किया इस अवसर पर उन्होंने सभी भक्तों से आह्वान किया कि वे नित्य प्रतिदिन 5 दिनों तक कथा में ध्यान और  मन लगा कर कथा को मनोरंजन से नहीं मन रंजन कर कथा का श्रवण करे  प्रतिदिन 5 दिनों तक कथा सुनकर जीवन को सार्थक बनाएं।