आज, अभी सुबह 10 बजे नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में होगा लोकार्पण
Updated: Aug 31, 2025, 08:04 IST
RNE Bikaner.
गायक, कवि, शायर अहमद हारून कादरी की कविता, नज्म एवं आजाद गजलों की पुस्तक ' फ़नकार ' का लोकार्पण आज, अभी नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे होगा।
सोशल प्रोग्रेसिव सोसायटी की तरफ से दी गयी जानकारी के अनुसार इस लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाजी अब्दुल रशीद कादरी होंगे व अध्यक्षता मधु आचार्य ' आशावादी ' करेंगे। अमित गोस्वामी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और पुस्तक पर पत्रवाचन इमरोज नदीम करेंगे। कार्यक्रम का संचालन कवि, कथाकार संजय पुरोहित करेंगे