Movie prime

रमक-झमक भैरवाष्टमी महोत्सव : रुद्र सुक्त, भैरव नामावली, क्षेत्रपाल की विशिष्ट आहुतियां,  दीपमाला

 

RNE Bikaner.
 

बारह गुवाड़ चौक स्थित रमक झमक परिसर में चल रहे भैरव अष्टमी महोत्सव में आज अनेक प्रकार के विशिष्ट पूजन एवं भैरव महायज्ञ किया गया। रमक झमक अध्यक्ष भैरव साधक प्रहलाद ओझा 'भैरूं' सपत्नीक एवं सोहन महाराज मंडली द्वारा भैरव महायज्ञ में विशिष्ट आहुतियां दी। रुद्र सुक्त ,भैरव नामावली तथा क्षेत्रपाल के नाम की विशिष्ट आहुतियां दी गई। 

राधे ओझा ने बताया तिल,जौ,चवाल व चीनी ,घृत के अतिरिक्त विशिष्ट सामग्री सरसों,कमल गट्टा,लौंग,केशर,पंच मेवा और विशिष्ट आयुर्वेदिक ओषधियों एवं गूगल से देशी गौ के घृत से आहुतियां दी गई। विशिष्ट रूप से आमंत्रित जिला अस्पताल के पीसीएमओ डॉ संजय खत्री,रोहित मिश्रा,सोहन लाल उपाध्याय,पवन प्रियंका सोनी,मूलचंद सांखला ने भी आहुतियां दी। 
 

इस अवसर पर महिलाओं द्वारा परम्परागत भैरव भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। नगाड़े संगत मयंक पुरोहित ने की। देर रात दीपमाला की गई ,संत भावनाथ महाराज के सानिध्य में भैरवनाथ की महाआरती की गई ।इस अवसर पर संत भावनाथ महाराज ने भैरव मंदिर में दीपदान और आरती के दर्शन का महत्व बताया।

FROM AROUND THE WEB