राजकीय डूंगर कॉलेज में तीन दिवसीय स्क्रीन व कंटेंट राइटिंग कार्यशाला संपन्न
RNE Bikaner.
राजकीय डूंगर कॉलेज, बीकानेर के अंग्रेज़ी विभाग में डॉ. मनीष महर्षि के संयोजन में 4 से 6 दिसंबर तक आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला क्राग्फ्टिंग वॉयसेस: प्रोफेशनल स्क्रीन राइटिंग एंड कंटेंट राइटिंग” का समापन समारोह संपन्न हुआ।
कार्यशाला के प्रथम दिवस का शुभारंभ डॉ. मनीष महर्षि द्वारा दिवंगत प्रो. दिव्या जोशी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हुआ। प्राचार्य प्रो. डॉ. राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने कार्यशाला की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समय में कौशल-आधारित प्रशिक्षण विद्यार्थियों के व्यक्तित्व और करियर विकास के लिए अनिवार्य है।

विभागाध्यक्ष प्रो. सोनू शिवा ने कार्यशाला की थीम का विस्तार से परिचय दिया। पहले दिन के तकनीकी सत्र में डॉ. मनीष महर्षि ने हिंदी फिल्म सिनेमा के इतिहास से लेकर आधुनिक दौर तक हुए परिवर्तनों, तकनीकी विकास और फिल्म लेखन की बदलती आवश्यकताओं पर प्रभावी व्याख्यान दिया।
दूसरे दिन के सत्र में डॉ. सुनील दत्त व्यास ने विज्ञापन लेखन और विज्ञापन निर्माण की प्रक्रिया पर विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया। उन्होंने रचनात्मक विज्ञापन की संरचना, दृश्य प्रस्तुति, भाषा-प्रयोग और विचार-निर्माण की पद्धति पर रोचक चर्चा की। इसके पश्चात डॉ. मनीष महर्षि ने स्क्रिप्ट लेखन में परिस्थिति अनुसार संवाद एवं दृश्य-निर्माण (सीन राइटिंग) की बारीकियों को उदाहरणों सहित समझाया।
समापन दिवस पर डॉ. शशिकांत आचार्य ने स्टोरी राइटिंग पर व्याख्यान देते हुए कथानक निर्माण, पात्र-निर्माण, विषय-वस्तु और कथा-संरचना जैसे महत्वपूर्ण तत्वों पर प्रकाश डाला। आज आयोजित समापन सत्र में डॉ. एम. डी. शर्मा तथा प्रो. डॉ. अन्नाराम शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उन्होंने कार्यशाला की थीम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों की सृजनात्मक क्षमता और व्यावसायिक लेखन-कौशल को सुदृढ़ करते हैं। अंत में संयोजक डॉ. मनीष महर्षि ने प्राचार्य प्रो. पुरोहित, विभागाध्यक्ष प्रो. सोनू शिवा, सभी विभिन्न संकायों के सभी साथियों का सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में चारु, रोहित, तनिष्का, कनिष्क, शिवानी , राहुल, अर्जुन भागी खान आदि की सक्रिय भागीदारी हेतु उत्साहवर्धन किया। संयोजक डॉ मनीष महर्षि द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा शीघ्र ही ओपन वर्कशॉप का आयोजन भी आने वाले समय में प्रस्तावित है

