Movie prime

टॉप वांटेड बने भीगी बिल्ली: मछली, माजिद, कलवा, शेरू, कार्तिक जैसे मोस्ट वांटेड को सलवार सूट पहना भरे बाजार परेड करवाई

कोटगेट थाने के टॉप टेन वांटेड में शामिल इन गुंडों को थानाधिकारी धीरेन्द्रसिंह शेखावत ने महिलाओं के कपड़े पहनाकर बीच बाजार में परेड करवाई
 

RNE BIKANER.

जिन गुंडों ने अपनी करतूतों से बीकानेर के आम लोगों में खौफ पैदा किया है बीकानेर पुलिस ने अब उनकी हेकड़ी जनता के सामने ही निकालने का मनोवैज्ञानिक फार्मूला अपनाया है। इसी कड़ी कोटगेट थाने के टॉप टेन वांटेड में शामिल बदमाशों को पुलिस ने न केवल गिरफ्तार किया वरन इन्हें महिलाओं के कपड़े पहनाकर सरे बाजार घुमाया। गर्दन झुकाये, मुंह छिपाते भीड़ भरे बाजार से पुलिस के साये में निकले इन बदमाशों को देखकर लोग खुश भी हुए और हैरान भी दिखे। ज्यादातर उर्फ नामों से पहचान रखने वाले इन बदमाशों को देखकर लोगों के मुंह से निकल रहा था ‘अरे देख मछली, माजिद, कलवा, शेरू, कार्तिक...।’  पुलिस अधिकारियों को इस कार्यवाही के लिए जनता की जमकर वाहवाही भी मिल रही है।

विडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें :

d

कौन है आरोपी, किसलिए पकड़ा : 
 

कोटगेट थानाधिकारी धीरेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि गंभीर अपराधों में शामिल 05 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनसे 02 धारदार हथियार भी जब्त किये गये हैं। शेखाावत ने बताया कि प्रकरण संख्या 287-2025 में वांछित 01. जावेद उर्फ मछली पुत्र कालू जाति शेख उम्र 19 साल निवासी पठानों का मोहल्ला फड़ बाजार बीकानेर 02. माजिद पुत्र निसार जाति मुसलमान उम्र 22 वर्ष निवासी चुने भट्टे के पास चाँखुटी बीकानेर पुलिस थाना कोटगेट जिला बीकानेर 03. आजाद उर्फ कलवा पुत्र कायम जाति सिंधी उम्र 21 वर्ष निवासी मधवालो का मौहल्ला हुसैनी मस्जिद के पीछे चौखुंटी बीकानेर पुलिस थाना कोटगेट जिला बीकानेर को उपर्युक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।
 

टॉप 10 वांटेड में शामिल, कई मामले : 
 

आरोपीगण के खिलाफ पूर्व में हत्या के प्रयास, लूट व गंभीर प्रवृति के कई प्रकरण दर्ज हैं, तथा कोटगेट थाना के टॉप 10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल हैं। इन तीनों आदतन अपराधियों के साथी समीर खान उर्फ शेरु पुत्र राजू खान जाति मुसलमान शेख उम्र 21 साल निवासी हुसैनी मस्जिद के पास चौखुटी फाटक पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर व कार्तिक मेहता पुत्र संजीव मेहता जाति ब्राहमण उम्र 21 साल निवासी खैरपुर भवन के पीछे कमला कॉलोनी पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर हाल 2 एस 28 पवनपुरी बीकानेर पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर को अवैध धारदार हथियार तलवार व चाकू के साथ गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।

कैसी कार्रवाई, किसका निर्देश, कौन शामिल : 
 

SP कावेन्द्र सागर आईपीएस, ASP शहर जिला बीकानेर चक्रवर्ती सिंह आरपीएस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही का निर्देश दिया। वृताधिकारी वृत नगर अनुज डाल आरपीएस के सुपरवीजन में थानाधिकारी कोटगेट धीरेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक ने थाना स्तर पर टीमें बनाई। इन टीमों में धीरेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस कोटगेट बीकानेर, सुनील यादव सउनि, रेवंतराम सउनि, प्रवीण हैडकानि,  सम्पत कानि, नरेश कानि, विनित कानि, कुलदीप कानि, बलवान कानि, नरेश कुमार कानि  पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर शामिल रहे।

FROM AROUND THE WEB