Movie prime

Vyapar Mandal Bikaner : व्यापारी बाजार गए, दीपक खरीदकर लाये, संगठन के कार्यालय में दीप जलाए

 

RNE Bikaner.
 

दीपोत्सव पर "Vocal for Local" मैसेज को चरितार्थ करने के लिए बीकानेर के व्यापारियों ने अनूठी पहल की। एक साथ कई व्यापारी बाजार गए। दीपक, बाती, रूई, तेल आदि  खरीदा। ये लेकर बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल कार्यालय पहुंचे और एक साथ 500 दीपक जलाकर स्वदेशी उपयोग का संदेश दिया।
 

दरअसल दीपावली के अवसर पर धनतेरस के दिन बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के कार्यालय परिसर मे दीपोत्सव का आयोजन कर ढेरों शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जुगल राठी सहित टीम ने व्यापार मण्डल परिसर भवन में दीप जलाकर दीपोत्सव पर्व मनाया।  अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि दीपावली पावन पर्व खुशियां, समृद्धि एवं रोशनी का पर्व है अंधेरे से उजालें की ओर जाने का पर्व है अपने जीवन से अंधकार मिटाकर प्रकाश की ओर बढने का पर्व है इसकी में हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। 
 

राठी ने बताया कि व्यापार मण्डल परिसर में व्यापारी बंधुओं को लोकल वस्तुए क्रय कर देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान को लोकल फॉर वोकल को और मजबूत करने के लिए कहा। इसी कड़ी में  हमने यह निर्णय किया है कि इस पर्व पर व्यापार मण्डल से जूडें हुवे पदाधिकारी व कार्यकर्ता देश में निर्मित स्वदेशी वस्तुओं को खरीदकर देश को मजबूत करने में योगदान देगें।
 

इस अवसर पर सचिव सजंय जैन सांड ने बताया कि दीपोत्सव पर्व मनाने से पूर्व व्यापार मण्डल के सदस्य स्वयं बाजार में जाकर मिट्टी के दीपक तेल इत्यादि खरीदकर लाएं एवं आमजन को यह संदेश दिया कि इस पर्व पर स्वदेशी लोकर फॉर वोकल आत्म निर्भर भारत जैसी महत्वकांक्षी योजनाओं को जन- जन तक पहुँचाया। पॉच सौ से अधिक दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया और सभी सदस्यों को उपहार स्वरूप मिट्टी से बनें दीपक देकर शुभकामनाएं दी। दीपोत्सव में सह-सचिव प्रेम रतन जोशी, प्रचार-मंत्री सुशील कुमार यादव, खजांची मार्केट वेलफयर सोसायटी के शिव सिंह शेखावत, बीकानेर रेडीमेड होजयरी एसोसिएशन के शान्ति लाल कोचर, विजय बाफना उपस्थित रहें।

FROM AROUND THE WEB