Movie prime

जूनागढ़ पब्लिक पार्क का मुख्य गेट बंद होने से यातायात हुआ बाधित, कांग्रेस नेता ने उठाई मरम्मत की मांग

 
RNE BIKANER.
 ऐतिहासिक धरोहर जूनागढ़ के सामने स्थित पब्लिक पार्क के तीन गेटों में से एक मुख्य गेट पूरी तरह जर्जर अवस्था में पहुँच चुका है। इस गेट को बंद कर देने से ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई है और प्रतिदिन वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव राहुल जादुसंगत ने बताया कि पब्लिक पार्क के तीनों गेट बीकानेर शहर की यातायात व्यवस्था के लिए अहम हैं। दिनभर हजारों वाहन इन्हीं मार्गों से गुजरते हैं। लेकिन जर्जर होने के कारण एक गेट को बंद कर दिया गया है, जिससे रोजाना जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इससे ऑफिस, हॉस्पिटल और अन्य जरूरी कामों पर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जादुसंगत ने मांग की कि प्रशासन तुरंत इस गेट की मरम्मत और संरक्षण का कार्य शुरू करे, ताकि इसे पुनः खोलकर यातायात को सुचारू बनाया जा सके।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते मरम्मत नहीं की गई तो किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है, जिससे आमजन व पर्यटकों की जान खतरे में पड़ सकती है। धरोहर स्थलों और सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।