Movie prime

रंगकर्मी ओम सोनी को श्रद्धांजलि: 27 व 28 सितंबर को 'नाट्योम 2025' समारोह

 

RNE BIKANER .

प्रदेश के प्रसिद्ध रंगकर्मी ओम सोनी की प्रथम पुण्यतिथि पर 27 व 28 सितम्बर को दो दिवसीय वार्षिक नाट्य समारोह "नाट्योम 2025" का आयोजन होगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ रंगकर्मी प्रदीप भटनागर ने बताया कि गंगाशहर के टी एम ऑडिटोरियम में होने वाले इस दो दिवसीय समारोह में दोनों दिन अलग अलग नाटकों का मंचन, रंग परिचर्चा व ओम सोनी सृजन सम्मान का आयोजन किया जाएगा। 
रंगन नाट्य संस्था द्वारा आयोजित हो रहे इस समारोह की शुरुआत प्रथम दिन 27 सितम्बर को प्रातः 11:00 बजे वरिष्ठ कहानीकार व कवि अनिरुद्ध उमट द्वारा कहानी व कुछ प्रमुख उपन्यास का अंश वाचन 'कथांश' के साथ होगी।
इसी दिन शाम को 7 बजे विजय नाइक के लिखे नाटक "थैंक्यू दादा जी" का मंचन रंग निर्देशक रामसहाय हर्ष के निर्देशन में किया जाएगा। 
समारोह के दूसरे दिन प्रातः 11:00 बजे ओम सोनी के सृजन जीवन पर एक रंग परिचर्चा "हमारे ओमजी" का आयोजन होगा जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में देश के प्रख्यात पत्रकार, रंगकर्मी तथा हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति ओम थानवी और वरिष्ठ रंगकर्मी, साहित्यकार एवं पत्रकार मधु आचार्य आशावादी अपने विचार व्यक्त करेंगे।
शाम 7 बजे नाटक "ज़िंदगी ना मिलेगी दुबारा" का मंचन होगा। इस नाटक के लेखक व निर्देशक युवा अभिनेता सुरेश आचार्य हैं। नाटक के पश्चात वरिष्ठ रंग निर्देशक सुधेश व्यास को उनके रंग योगदान के लिए प्रथम ओम सोनी सृजन सम्मान 2025 अर्पित किया जाएगा।
आयोजन समिति के प्रवक्ता रंगकर्मी सुरेश हिंदुस्तानी ने बताया कि यह आयोजन ओम सोनी स्मृति में प्रतिवर्ष उनकी पुण्यतिथि पर आयोजित किया जाएगा।
इस नाट्य समारोह के संयोजक अभिषेक 'आनंद' आचार्य के अनुसार दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ओमजी के कई समकालीन सृजन साथी देश के अनेक शहरों से बीकानेर आ रहे हैं।