Movie prime

पवन खेड़ा, दिव्या मदेरणा सहित देश-प्रदेश के बीसियों नेता पहुंचे डूडी के घर

Rameshwar Dudi के घर शोक जताने वालों का तांता: पवन खेड़ा, दिव्या मदैरणा, रणजीतसिंह चौटाला, जेठानंद, राजेन्द्र पारीक, वीरेन्द्र बेनीवाल डूडी के घर पहुंचे
 

RNE Bikaner.
दिग्गज कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी के निधन पर शोक जताने वालों का तांता लगा है और देशभर से महज कांग्रेस ही नहीं वरन सभी दलों के नेता, जनप्रतिनिधि, विभिन्न वर्गों से जुड़े प्रतिनिधि डूडी के निवास पर पहुंच रहे हैं।

बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने रामेश्वर डूडी के निवास पर पहुंचकर शोक जताया। उनकी पत्नी नोखा की विधायक सुशीला रामेश्वर डूडी से मिलकर संवेदना जताई।

Rameshwar Dudi के घर शोक जताने वालों का तांता: पवन खेड़ा, दिव्या मदैरणा, रणजीतसिंह चौटाला, जेठानंद, राजेन्द्र पारीक, वीरेन्द्र बेनीवाल डूडी के घर पहुंचे

एआईसीसी की राष्ट्रीय सचिव और ओसियां की पूर्व विधायक दिव्या मदैरणा ने भी डूडी के घर पहुंचकर शोक जताया। विधायक सुशीला डूडी से मिलकर सांत्वना दी। दिव्या मदैरणा ने कहा, मैं राजनीति में नई आई तो मैंने वो दृश्य देखा कि नेशनल हाइवे जामकर वे अपनी मांगों के लिए बैठ गये। वे गरीब की आवाज बने।

उनके आंसू पोंछे। आज जब वे दो साल के संघर्ष के बाद हमेशा के लिए अलविदा कह गये हैं तो सबकी आंखें नम है। यह पूरे समाज के लिए दुखद है। रामेश्वरजी डूडी से राजनीति में बहुत कुछ सीखने को मिला है।

हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री रणजीतसिंह चौटाला और जेजेपी हरियाणा के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजयसिंह चौटाला ने भी डूडी के निवास पर पहुंचकर शोक जताया। परिजनों को सांत्वना दी। 

राजस्थान के विधायकों ने भी डूडी निवास पर पहुंचकर शोक जताया। विधायक राजेन्द्र पारीक, अनूपगढ़ की विधायक शिमला नायक, बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास डूडी निवास पर पहुंचे।

Rameshwar Dudi के घर शोक जताने वालों का तांता: पवन खेड़ा, दिव्या मदैरणा, रणजीतसिंह चौटाला, जेठानंद, राजेन्द्र पारीक, वीरेन्द्र बेनीवाल डूडी के घर पहुंचे

पूर्वमंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल, श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, बीकानेर देहात भाजपा अध्यक्ष श्याम सुंदर पंचारिया सहित बड़ी तादाद में नेताओं सहित आम लोग डूडी निवास पर पहुँच रहे है। गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीकानेर आएगी। वे भी डूडी के घर जाकर संवेदना जताएगी।

FROM AROUND THE WEB