राजस्थान में अंडर-19 महिला क्रिकेट ट्रायल, बीकानेर की इच्छुक खिलाड़ी करें पंजीकरण
Aug 2, 2025, 07:39 IST
RNE Bikaner.
राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों की अंडर-19 महिला क्रिकेट खिलाडिय़ों के ट्रायल का आयोजन 6 अगस्त से 8 अगस्त 2025 तक सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में किया जा रहा है। जिला क्रिकेट संघ के मानद् सचिव रतनसिंह ने बताया कि बीकानेर जिला क्रिकेट संघ से संबंधित वे सभी इच्छुक खिलाड़ी, जिनका जन्म 1 सितम्बर 2006 या उसके पश्चात हुआ हो, ट्रायल में भाग लेने हेतु आरसीए कार्यालय, जयपुर में पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण के समय जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र तथा माता-पिता का आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा।