Movie prime

25 वर्षों से अनवरत सेवा: आशापुरा भंडारा सेवा समिति का दल पोकरण के लिए रवाना

 
RNE BIKANER.
आशापुरा माता जी पोकरण मेला अवसर पर यात्रियों की सुविधार्थ आशापुरा भंडारा सेवा समिति ट्रस्ट पोकरण के सदस्यों को आज भैया तेरी जय बोलेंगे, मैया के दरबार में आनंद ही आनंद है के साथ संरक्षक रुप किशोर व्यास एवं नरसिंह दास जोशी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी ने की।
    यह जानकारी देते हुए कोषाध्यक्ष श्याम ओझा ने बताया कि मेले में ट्रस्ट द्वारा अष्टमी से ग्यारहस तक यात्रियों के लिए दोनों समय भंडारा एवं दशमी की शाम को कड़ाई प्रसाद का आयोजन किया जाएगा।
   आज रवाना हुए दल मेंजोशी बाबू, गोपाल आचार्य,दाऊ जोशी, विजय कुमार व्यास सहित काफ़ी संख्या में सेवा करने वाले युवा भी शामिल हैं।इस अवसर पर उपस्थित भक्तों द्वारा मां आशापुरा के माता जी के जयकारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। मैया के दरबार में आनंद ही आनंद है, मैया तेरी जय बोलेंगे 
भंडारा व्यवस्था अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी पिछले पच्चीस वर्षों से अनवरत मां आशापुरा माता जी की सेवा में जुटे हुए हैं और मां के भक्तों के सहयोग से यह भंडारा संचालित कर रहे हैं।