Movie prime

VHP नेता बीकानेर कलेक्ट्रेट पहुंचे, धर्म परिवर्तन विधेयक के लिए CM bhajanlal का आभार पत्र दिया

 

RNE BIKANER.

विश्व हिंदू परिषद बीकानेर महानगर की संपूर्ण कार्यकारिणी ने आज विभाग मंत्री विनोद सेन के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंच कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामावतार कुमावत एवं पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर के समक्ष विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2025 पर मुख्यमंत्री एवं उनकी सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Title

इस अवसर पर महंत वसुंधरा नंदन जी ने बताया कि 
धर्म, संस्कृति और देश की रक्षा के लिए राजस्थान के संघर्ष का इतिहास स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है। यह पावन धरती दुर्भाग्य से लंबे समय से अवैध धर्मांतरण और लव जिहाद के षडयंत्रों से त्रस्त है। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद इन षड्यंत्रों पर अंकुश लगना चाहिए था राजस्थान की धर्म पारायण जनता इससे पीड़ित थी। राजस्थान का धर्म प्रेमी समाज विभिन्न सरकारों से बार-बार इन षडयंत्रों पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कानून बनाने की मांग करता रहा है, लेकिन वे वोट बैंक से प्रेरित घृणित राजनीति के चलते इन राष्ट्र विरोधी षडयंत्रों पर रोक लगाने की जगह इनको प्रश्रय देते रहे।
मुरली मनोहर धोरा के महंत श्री श्याम सुंदर जी ने बताया कि,
एक लोकप्रिय जन प्रतिनिधि और कुशल प्रशासक होने के नाते मुख्यमंत्री ने इस समस्या की भीषणता को समझा और जन भावनाओं और कानून व्यवस्थाओं की संवेदनशीलता को समझते हुए विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2025 बनाया।  
विहिप महानगर अध्यक्ष विजय कोचर ने इसके लिए समस्त राजस्थान की जनता की तरफ से मुख्यमंत्री का अभिनंदन ज्ञापित किया और विश्वास व्यक्त किया कि राजस्थान को मानवता के विरुद्ध इस सबसे बड़े अपराध से मुक्ति मिलेगी ।
विहिप के महानगर मंत्री राजेंद्र सोनी ने महानगर कार्यकारणी के सदस्यों के साथ आतिशबाजी करके नए कानून पर प्रसन्नता व्यक्त की । 
धन्यवाद ज्ञापित करने वालो में महानगर संरक्षक अशोक परिहार, चेतन सिंह पंवार,हरिकिशन जी,आनंद गुप्ता,बजरंग तंवर, एडवोकेट शिवशंकर, सालग राम गहलोत, अशोक सेन, शिव उपाध्याय,निखिल मारू सहित अनेक समाज के बंधु उपस्थित रहे ।