बीकानेर के डा.श्याम अग्रवाल को रोहित गोदारा के नाम से धमकाकर फिरौती मांगने वाला विष्णु साध गिरफ्तार!
रोहित गोदारा के नाम से फिरौती मांगने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार शुदा आरोपी से अनुसंधान जारी ।
डीएसटी टीम व थाना स्तर पर गठित टीम को मिली सफलता।
RNE Bikaner.
बीकानेर के शिशु रोग विशेषज्ञ डा.श्याम अग्रवाल को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकाने और रंगदारी मांगने के मुख्य आरोपी को पकड़ने मंे पुलिस कामयाब रही। गिरफ्तार आरोपी विष्णु साध के पहले से ही कई मुकदमे चल रहे हैं। उस पर पुलिस ने 10 हजार का ईनाम भी घोषित किया था। इस मामले मंे दो अरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुंके हैं।
मामला यह है:
बीकानेर मंे जस्सूसरगेट के बाहर शिशु रोग हॉस्पिटल चलाने वाले डा.श्याम अग्रवाल ने 24 जुलाई को नयाशहर थाना पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि मोहल्ले का रहने वाला विष्णु साध, अभिषेक पंवार व अन्य कुछ शरारती तत्व आकर मेरे को 25 लाख रुपये देने व हर माह एक लाख की बंदी नही करने पर जान से मारने की धमकी दी। ये लोग दुबारा भी आए और कहा-रुपए नहीं दिए तो देख लेंगे।
पुलिस ने दो को दबोचा, विष्णु साध चल रहा था फरार:
नयाशहर थाना प्रभारी कविता पूनिया ने बताया कि थाना स्तर पर राकेश गोदारा उनि, पांचाराम हैडकानि, नरेश कानि, सुरेश कुमार कानि की टीम का गठित की गई तथा पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर द्वारा जिला स्तर पर टीम का गठन कर निर्देश दिये गये। प्रकरण में पुर्व में नामजद आरोपी भवानी स्वामी पुत्र श्री संग्राम स्वामी जाति स्वामी उम्र 24 साल निवासी वैध मगाराम कॉलोनी हरीराम मन्दिर के पास बीकानेर व आरोपी अभिषेक पंवार पुत्र जगदीश पंवार उम्र 34 वर्ष निवासी एम.एम ग्राऊंड के पीछे जवाहर नगर बीकानेर को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल के बाद बाद न्यायिक हिरासत मंे जेल भेज दिया गया। मुख्य आरोपी विष्णु साध फरार चल रहा था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर द्वारा विष्णु साध की गिरफ्तारी हेतू 10000 रूपये ईनाम घोषणा की गई। आखिरकार मुखबिरों से मिली सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आज विष्णु साध को गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई। उससे पूछताछ जारी है।
इस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया :
कविता पुनियां थानाधिकारी नयाशहर, राकेश गोदारा उ0नि0 पुलिस थाना नयाशहर, पांचाराम हैडकानि, नरेश कुमार कानि, सुरेश कुमार कानि के साथ मुख्य भूमिका दीपक यादव सउनि, श्रीराम कानि व श्री देवेन्द्र कानि जिला विशेष टीम की रही।