Movie prime

बीकानेर में होगा ‘वो अफ़साना…’ का मंचन, साहित्य व संगीत का संगम

 

RNE BIkaner.

पॉलिश्ड बाउंड्रीज़ एवं संकल्प नाट्य समिति, बीकानेर द्वारा साहित्यकार साहिर लुधियानवी और अमृता प्रीतम की स्मृतियों पर आधारित संगीतमय नाट्य प्रस्तुति  “वो अफ़साना…” का मंचन 07 दिसम्बर 2025 को शाम 06:30 बजे टाउन हॉल, बीकानेर में किया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक सुनील जोशी ने बताया कि दिल्ली के राब्ता समूह द्वारा प्रस्तुत यह नाटक संगीत और काव्य-श्रृंखला के माध्यम से दोनों महान रचनाकारों के जीवन और साहित्य को समर्पित है।

संकल्प के अभिषेक आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव गोविल तथा राजुवास के कुलगुरु डॉ. सुमंत व्यास विशिष्ट अतिथि रहेंगे। आयोजकों ने सभी कला और साहित्य प्रेमियों से कार्यक्रम में सहभागिता रहेगी ।

FROM AROUND THE WEB