Movie prime

Bikaner : भगवान भोलेनाथ की कृपा और टीम ‘आवर फ़ॉर नेशन’ की मेहनत से फूलनाथ जी की बगेची संवर उठी

 

RNE Bikaner.

7 बजे, ‘आवर फ़ॉर नेशन’ की समर्पित टीम अपने निर्धारित समय पर फूलनाथ जी की बगेची पहुँची। एक दिन पहले हुई मूसलधार वर्षा के बाद सम्पूर्ण बगेची का वातावरण अद्भुत और पावन लग रहा था। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो भगवान भोलेनाथ स्वयं आशीर्वाद देकर इस सेवा कार्य में सहयोग दे रहे हों।

टीम ने आज बगेची के सबसे जटिल हिस्से — बाउंड्री वॉल के पास जमे हुए कचरे और गंदगी को हटाने का कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया। वर्षों पुरानी गंदगी और अव्यवस्था आज ट्रैक्टर-ट्रॉली भरकर निकाली गई। अब वहाँ एक स्वच्छ, सुंदर और भक्तिमय वातावरण निर्मित हो चुका है।

मंदिर के पुजारीगण और ट्रस्टीगण इस परिवर्तन को देखकर अत्यंत प्रसन्न हुए। उन्होंने बताया कि अब अच्छे लोग यहाँ पूजा-अर्चना के लिए आने लगे हैं और जगह की सुंदरता व स्वच्छता का आनंद ले रहे हैं।

कार्य के समापन पर सम्पूर्ण टीम ने मंदिर प्रांगण में भगवान शिव का सामूहिक आरती कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पुजारीजी ने बीते छह रविवारों से लगातार जुड़ी सभी टीमों और सेवाभावी व्यक्तियों को अगले रविवार सायं वहीं प्रसाद ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया।

साथ ही नयाशहर थाना एसएचओ श्री विक्रम तिवारी व उनकी टीम को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है, जिन्होंने भविष्य में यहाँ अनुशासन बनाए रखने और किसी भी प्रकार के नशा करने वालों या अनुचित गतिविधियों पर रोक लगाने की जिम्मेदारी ली है।

टीम के संयोजक सीए सुधीश शर्मा ने श्री राजकुमार पारीक, एसएचओ विक्रम तिवारी और सभी सहयोगियों का विशेष आभार जताते हुए कहा कि — “यह परिवर्तन टीम भावना, सामूहिक प्रयास और सकारात्मक सोच का परिणाम है। जब समाज जागता है, तो हर स्थान देवस्थान बन सकता है।”

आज की इस ऐतिहासिक सफाई व सेवा गतिविधि में अनेक सेवाभावी नागरिक शामिल हुए

सीए सुधीश शर्मा, सुशील यादव, बसंत, वंदना शर्मा, कपिला शर्मा, सीए वसीम राजा, डॉ विशाल मलिक, डॉ फ़ारूक़, रमेश उपाध्याय, गजेंद्र सरीन, भवानी सिंह राजपुरोहित, मानक व्यास, शक्ति सिंह, मनोज सोनी, शनिला ख़ान, सुरभि शर्मा, मनोज मुंधरा, चौरू लाल सुथार, देवी लाल, राजकुमार पारीक, प्रभुदयाल, विजय मुंधरा, मदन मुंधरा सहित कई स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

टीम ने यह भी घोषणा की कि अगले रविवार से किसी नए स्थान को संवारने और स्वच्छता के लिए अभियान चलाया जाएगा। “सेवा का यह कारवाँ थमने वाला नहीं है, क्योंकि जब लोग जुड़ते हैं — समाज बदलता है।”