Movie prime

Bikaner : महिला वाइस प्रिंसिपल का आरोप, हैकर ने 9.5 लाख सरकारी रकम मेरे खाते में ट्रान्सफर की, फिर निकाल ली

 

RNE Bikaner.
 

हैकर्स की ओर से बैंक खातों से रकम उड़ा ले जाने की घटनाएँ आए दिन सामने आती है लेकिन बीकानेर में एक ऐसी वारदात हुई है जिसमें सरकारी स्कूल के खाते की रकम वाइस प्रिंसिपल के खाते में ट्रांसफर कर बाद में उसे उड़ा लिया। अब वाइस प्रिंसिपल फ्रॉड से उठाई गई इस रकम को दिलवाने के लिए पुलिस से गुहार लगा रही है।
 

बीकानेर की चौधरी कॉलोनी निवासी सुलोचना सुथार एक सरकारी स्कूल में उप प्राचार्य हैं। उन्होंने गंगाशहर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अज्ञात हैकर ने सरकारी खाते से 9.50 लाख रुपए व्यक्तिगत खाते में ट्रांसफर किए। इसके बाद मेरा मोबाइल हैक कर व्यक्तिगत बचत खाते से यह रकम उड़ा ली।
 

मामले की गंभीरता देखते हुए थानाधिकारी रमेश सर्वटे ने जांच शुरू की है। जांच में तकनीकी मदद भी ली जा रही है।