JETO Ladies Wing : तीन दिवसीय केक क्लासेज शुरू, महिलाओं में उत्साह!
Jul 31, 2025, 14:22 IST
RNE Bikaner.
जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JETO) की महिला विंग द्वारा केक क्लासेज का खास शिविर शुरू किया गया है। JETO Ladies Wing की चैयरपर्सन ममता रांका ने बताया कि ब्लिस बेकरी की ऑनर प्रशिक्षक नीता खुराना द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
चैयरपर्सन ममता रांका ने बताया कि महिलाओं को केक बनाने की विधि सिखाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि वे सीख कर स्टार्टअप के रूप में इसमें कार्य कर आत्मनिर्भर बन सके। इसके साथ ही शुद्धता व स्वच्छता के साथ घर में ही केक बनाया जा सके।
सचिव रजनी नाहटा ने बताया कि पवनपुरी में आयोजित इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं ने काफी उत्साह दिखाया है। सहमंत्री भारती दफ्तरी ने बताया कि बेसिक केक बनाने से लेकर विभिन्न प्रकार के एडवांस केक बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।