Movie prime

Bikaner : संस्कृत भारती बीकानेर में महिला सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न​​​​​​​

 

RNE Bikaner.

संस्कृत भारती बीकानेर के तत्वाधान में संस्कृत सप्ताह के चतुर्थ दिवस महिला सांस्कृतिक  कार्यक्रम काआयोजन किया गया 
 

भारतमाता का पूजन और दीप प्रज्वलित श्रीमती डॉ मंजु शर्मा और सुरेखा ओझा ने किया । कार्यक्रम में गीता श्लोक, संस्कृत गीत ,शिव तांडव नृत्य और संस्कृत ही संस्कार की जननी है, विषय पर चर्चा की गई । सपना व्यास ने संचालन किया , मीनाक्षी जी, निर्मला जी, शोभा जी, शशि जी बबीता जी गुप्ता, मंजु जी रितु जी, कुमकुम, वृंदा ने अपने विचार रखे ।उतरा दास ने नृत्य प्रस्तुत किया , नरेश सारस्वत श्री हितेंद्र व्यास, श्री जितेंद्र सोनी ने जी गीत गाए, अंत में श्री हरिशंकर सारस्वत ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।