Movie prime

Bikaner: गंगाशहर में युवक फंदे पर झूला, मौत

 

RNE Bikaner.
 

बीकानेर में बुधवार सुबह एक युवक की फंदे पर झूलने से जान जाने की खबर आई है। पुलिस ने मौका मुआयना किया है। सेवादारों के सहयोग से शव को हॉस्पिटल पहुंचाया है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक  घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र में 05 नंबर रोड इलाके की है। यहां पर अपार्टमेंट के पीछे एक युवक की फांसी लगाने से मौत हो गई। 

r

मृतक की पहचान श्यामलाल पुत्र जयसुख राम के रूप में हुई है। वह अपने निवास में बने कमरे में फंदे  पर झूलता मिला है।

r

पुलिस ने  ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों के सहयोग से शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी पहुंचाया है। इन सेवादारों में सोयब, मो जुनैद ख़ान, राजकुमार खड़गावत, हाजी जाकिर, हाजी नसीम आदि शामिल हैं।

FROM AROUND THE WEB