Movie prime

गंगोत्री से कावड़ लेकर तूफानी रफ्तार से बीकानेर आ रहे युवा, जानिए कब पहुचेंगे!

 

RNE Bikaner.

बीकानेर छोटी काशी में फिर बीकानेर के श्रीरामसर सुजानदेसर के युवाओं ने इतिहास रचने की तैयारी के लिए कमर कस ली है 
गंगोत्री से बीकानेर तूफानी डाक कावड़ ला रहे है 
ये कारनामा इस टीम ने पहले कर राखा है पिछले साल हरिद्वार से 33 जनो की टीम ने मात्र 60 घंटो में बीकानेर तक का सफर 690 किलोमीटर तय किया था 
इस बार इस 1000 किलोमीटर की डाक कावड़ में टोटल 43 युवा है जो भागकर बीकानेर तक आएंगे 24 घंटे चलती रहेगी यात्रा 
3 बुजुर्ग रूप जी भाटी चांदमल जी भाटी घनश्याम जी भाटी इनके सहयोगी सलाहकार देखरेख हेतु रहेंगे साथ 
इस बार की कावड़ दो एक साथ ही है जो बीकानेर पहुँचने के बाद अलग अलग स्थानों पर महादेव जी के अभिषेक होगा 

1. श्रीरामसर रामबाग में स्थित नरबदेश्वर  महादेव जी पर ओर 
2. श्रीरामझरोखा कैलाश धाम, श्रीसियाराम जी की गौशाला, सुजानदेसर रोड गंगाशहर मंदिर में स्थित महादेव जी पर अभिषेक किया जायेगा 

बीकानेर पहुँचने के बाद प्रणव गहलोत अलग टीम से श्रीरामसर की ओर वाही अंशुल गहलोत अपने श्रीरामझरोखा कैलाश धाम, श्रीसियाराम जी की गौशाला, सुजानदेसर रोड गंगाशहर  की ओर आधी टीम लेके निकल जाएंगे 
इस यात्रा में एक बस एक पिक अप एंव 6 बोटर साइकिल के माध्यम से पूर्ण होगी यात्रा 
यात्रा का आरम्भ 23 जुलाई 2025 को सुबह 10 बजे भर कर आरम्भ हुई जिसमे कावड़ यात्रियों ने पहले दिन 260 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण की आज ऋषिकेश हरिद्वार होते हुवे बीकानेर की ओर प्रगतिशील है यात्रा सोमवार को सुबह 10 बजे पूर्ण होगी