Bikaner : राजकीय डूंगर कॉलेज में युवा साथी केंद्र का शुभारंभ, युवाओं को रोजगार व स्टार्टअप मार्गदर्शन देगा नया केंद्र
RNE Bikaner.
राजस्थान सरकार की बजट घोषणा की अनुपालना में राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर में युवा साथी केंद्र का उद्घाटन दिनांक 9 अक्टूबर को संपन्न हुआ।
यह युवा साथी केंद्र युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण और सार्थक पहल है। यह केंद्र विशेष रूप से उन युवाओं के लिए उपयोगी रहेगा जो सरकारी योजनाओं के माध्यम से ऋण, उद्यम प्रोत्साहन, प्रारंभिक वित्तीय सहायता, कौशल प्रशिक्षण तथा स्टार्टअप आरंभ करने में रुचि रखते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिया गया विकसित भारत का संकल्प तथा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आत्मनिर्भर युवा का सपना — युवा साथी केंद्र के माध्यम से साकार होगा।
उद्घाटन कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पुरोहित के आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. पुरोहित ने कहा कि यह केंद्र युवाओं को सशक्त व दक्ष बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण आयाम साबित होगा । राज्य सरकार की इस महत्त्वाकांक्षी योजना का लाभ बीकानेर शहर के विद्यार्थियों के साथ-साथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को भी प्राप्त होगा ।
कार्यक्रम में जिला रोजगार अधिकारी श्री दिनेश चौधरी,डॉ. चंद्र शेखर कच्छावा,डॉ.अन्ना राम शर्मा एवं डॉ. नरेंद्र नाथ की गरिमामयी उपस्थिति रही।
राजस्थान सरकार के माननीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एवं राज्यमंत्री श्री के.के. विश्नोई (युवा मामले एवं खेल विभाग) के मार्गदर्शन में, युवा एवं खेल विभाग के सचिव श्री नीरज के. पवन की अध्यक्षता में राज्य के सभी सातों संभागों में युवा साथी केंद्रों का संचालन किया जा रहा है।
युवा साथी केंद्र पर चॉइस इंटरनेशनल के अनुभवी करियर काउंसलर्स एवं साइकोलॉजिस्ट की टीम से संभाग संयोजक पूजा रांकावत एवं सहयोगी पंकज शर्मा द्वारा युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार सृजन हेतु परामर्श प्रदान किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों एवं स्थानीय युवाओं को अपने करियर की दिशा तय करने में विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्राप्त होगा। केंद्र के उद्घाटन अवसर पर डॉ. केसरमल, डॉ. मधुसूदन शर्मा, डॉ.ब्रज रतन जोशी, डॉ. शशिकांत आचार्य, डॉ. निर्मल कुमार रांकावत एवं अनेक विद्वान संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन केंद्र प्रभारी पूजा रांकावत ने किया ।