Skip to main content

Bikaner : मौके से मुनीम नीतीश मंडल को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी चांडक फरार

RNE Bikaner.

नयाशहर थाना पुलिस बीकानेर के शहरी परकोटे में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। नयाशहर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने रविवार रात आचार्यों की घाटी के नीचे पुरानी दफ्तरी स्कूल के पास सट्टेबाज हरि चांडक के घर दबिश दी। मुख्य आरोपी हरि चांडक मौके से फरार हो गया वहीं उसके मुनीम नीतीश मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की कार्रवाई होने से सटोरियों में खलबली मच गई है ।

करोड़ो का हिसाब जब्त, इंटरनेशनल लिंक होने की आशंका:

बीकानेर दिनों -दिन सट्टे का गढ़ बनता जा रहा है तथा रोज नए गिरोह का भंडाफोड़ किया जा रहा इसी क्रम में दफ्तरी स्कूल के पास पुलिस छापेमारी के दौरान करोड़ों का हिसाब और 50,000 रुपए नकद बरामद किए है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सट्टे के तार इंटरनेशनल स्तर होने की आशंका है। पुलिस जल्द ही सट्टे को लेकर कुछ बड़े खुलासे कर सकती है।