Bikaner : करणीमाता की पदयात्रा कर लौटे एडवोकेट नवल को मिला गुरु अनवर का आशीर्वाद
RNE Bikaner.
“दो दिन मेरे शहर में ठहर कर तो देख, मेरा दावा है सारा जहर उतार जाएगा” पंक्तियां गुनगुनाने वाले बीकानेर में सद्भाव एक परंपरा है जो रोजमर्रा में निभाई जाती है। यहां की बातें दुनिया के लिए मिसाल हो सकती है लेकिन इस शहर के लिए खास बात नहीं।
फिर भी बदले दौर में जहां देश-दुनिया में माहौल बदल रहा है वहां बीकानेर की समान्य घटनाओं को भी मिसाल के तौर पर रखकर लोगों को सोचने पर मजबूर किया जा सकता है।
बीकानेर के एक लॉ चैंबर से ऐसी ही एक मिसाल सामने आई है। दरअसल शारदीय नवरात्रि के अवसर पर बीकानेर के शीतला गेट निवासी एडवोकेट नवल ने देशनोक करणी माता की दण्डवत यात्रा की। यात्रा का सौभाग्य माता के दर्शन के रूप में तो मिला। वापसी पर अनूठा अभिनंदन हुआ।
यह अभिनंदन किया एड.नवल के गुरुजी सीनियर अधिवक्ता अनवर अली सैयद ने। इस अवसर पर एड.जावेद,एड.हितेश, सूरजकिरण मारू,एड.राकेश खान, एड.गिरीराज व्यास आदि मौजूद रहे और शुभकामनाएं दी।